पीरामल फार्मा अमेरिका में जीएंडडब्ल्यू लैब की दवा विनिर्माण इकाई का अधिग्रहण करेगी

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2020 - 02:07 PM (IST)

नई दिल्लीः पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के फार्मा समाधान कारोबार ने शनिवार को कहा कि उसने जीएंडडब्ल्यू लैबोरेटरीज की अमेरिका स्थित दवा विनिर्माण इकाई का अधिग्रहण करने के लिए उसके साथ एक समझौता किया है। इस सौदे की कीमत 1.75 करोड़ डॉलर (130 करोड़ रुपए से अधिक) है। 

पीरामल फार्मा सॉल्यूशंस (पीपीएस) ने कहा, ‘‘समझौते की शर्तों के अनुसार, पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड अपनी एक सहयोगी के जरिए इस इकाई में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी, जो संयंत्र का परिचालन करती है और संबंधित रियल एस्टेट की मालिक है।'' इस अधिग्रहण से पीरामल फार्मा सॉल्यूशंस को उत्तरी अमेरिका में ठोस खुराक की पेशकश करने की क्षमता हासिल होगी। इस संयंत्र से तरल, क्रीम और मलहम उत्पाद भी बनाए जा सकते हैं। इसे अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन और यूरोपीय दवा एजेंसी से प्रमाणपत्र मिल चुके हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News