पिरामल फार्मा को पहली तिमाही में 82 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 12:32 PM (IST)

नई दिल्लीः पिरामल फार्मा ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 82 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध घाटा दर्ज किया। मुंबई स्थित दवा कंपनी ने गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 89 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया था।
पिरामल फार्मा ने सोमवार को देर रात शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय घटकर 1,934 करोड़ रुपए रह गई जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,951 करोड़ रुपए थी। पिरामल फार्मा लिमिटेड की चेयरपर्सन नंदिनी पिरामल ने कहा कि .... तिमाही के दौरान मध्य राजस्व वृद्धि दर्ज की, साथ ही कर पूर्व आय के मुनाफे में भी सुधार हुआ है....।