वित्त बाजार में उतरी पिरामल फाइनेंस आवास

Thursday, Sep 28, 2017 - 12:46 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्तीय सेवा कंपनी पिरामल फाइनेंस खुदरा आवास वित्त कारोबार में उतर गई है। कंपनी ने अपनी अनुषंगी पिरामल हाउसिंग फाइनेंस के जरिए इस क्षेत्र में उतरने की घोषणा की है। आवास वित्त कंपनी गृह ऋण के अलावा संपत्ति गिरवी रखकर और छोटे डेवलपर्स को निर्माण के लिए कर्ज देगी।

पिरामल फाइनेंस और पिरामल हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक खुशरू जिजिना ने कहा कि थोक ऋण कारोबार के आकार, स्तर तथा बाजार तर्कसंगता को देखते हुए खुदरा ऋण क्षेत्र में उतरना दुरुस्त है। शुरुआत में कंपनी सभी महानगरों में अपने उत्पाद पेश करेगी। उसके बाद वह दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों सहित अखिल भारतीय स्तर पर अपनी उपस्थिति बनाने का प्रयास करेगी। यह कंपनी टियर एक शहरों में स्थानीय डेवलपर्स तथा दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में शीर्ष डेवलपर्स पर ध्यान केंद्रित करेगी।     

Advertising