पीरामल कैपिटल का आईएमजीसी से करार, पांच से 75 लाख रुपए का आवास ऋण देगी

Wednesday, Mar 16, 2022 - 03:39 PM (IST)

नई दिल्लीः पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लि. (पीसीएचएफएल) ने वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी वर्ग के ग्राहकों को पांच से 75 लाख रुपए का आवास ऋण उपलब्ध कराने के लिए इंडिया मॉर्गेज गारंटी कॉरपोरेशन (आईएमजीसी) से करार किया है। इस व्यवस्था के तहत आईएमजीसी कर्ज के एक हिस्से पर गारंटी उपलब्ध कराएगी। इससे डिफॉल्ट की स्थिति में भी यह सुरक्षित रहेगा। 

पीसीएचएफएल ने बुधवार को बयान में कहा कि उसका 2022-23 में इस भागीदारी के जरिए अपने कुल कारोबार का 10 से 12 प्रतिशत हासिल करने का लक्ष्य है। बयान में कहा गया है कि इस उत्पाद ‘गृह सेतु होम लोन’ का उद्देश्य वेतनभोगी और स्वरोजगार वाले ग्राहकों की आकांक्षी जरूरतों को पूरा करना है। 

jyoti choudhary

Advertising