फिलिप्स इंडिया की 300 करोड़ रुपए निवेश और एक हजार लोगों को रोजगार देने की योजना

Saturday, May 09, 2020 - 03:08 PM (IST)

नई दिल्लीः फिलिप्स इंडिया की योजना अपनी विनिर्माण सुविधाओं के विस्तार में लगभग 300 करोड़ रुपए का निवेश करने तथा एक हजार लोगों को नौकरी देने की है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। कंपनी मेक-इन-इंडिया पहल के तहत पुणे के पास चाकन स्थित अपनी विनिर्माण सुविधा का विस्तार कर रही है। 

फिलिप्स के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (भारतीय उपमहाद्वीप) डैनियल मेजोन ने बताया, “हम 250-300 करोड़ रुपए के निवेश के बारे में योजना बना रहे हैं। हम एक हजार नए कर्मचारियों को काम पर रखने की भी योजना बना रहे हैं।'' 

jyoti choudhary

Advertising