पैट्रोल-डीजल की कीमतें 3 साल के हाई पर, पैट्रोलियम मंत्रालय ने बुलाई बैठक

Wednesday, Sep 13, 2017 - 03:10 PM (IST)

नई दिल्लीः देशभर में रोजाना पैट्रोल-डीजल की बदलती कीमतों से आम जनता परेशान है। दिल्ली- मुंबई में पैट्रोल की कीमतें 3 साल के हाई लेवल पर पहुंच गई हैं। मुंबई में पैट्रोल की कीमत 80 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं। क्रूड में कमजोरी और रुपए में मजबूती के बाद जिस तरह से पैट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं, पैट्रोलियम मंत्रालय ने इसे लेकर इमरजेंसी बैठक बुलाई है। बैठक में कीमतों की समीक्षा की जाएगी।

बुधवार को दिल्ली में पैट्रोल का भाव 70.38 रुपए प्रति लीटर हो गया। जबकि, एक जुलाई को पैट्रोल की कीमत 63.09 रुपए प्रति लीटर थी। बता दें कि केंद्र सरकार ने इस साल 16 जून से देशभर में पैट्रोल-डीजल की कीमतों के मामले में डायनैमिक फ्यूल प्राइसिंग लागू किया था। इसके तहत पैट्रोल-डीजल की कीमतें 16 जून के बाद से हर रोज कच्चे तेल के दाम के हिसाब से बढ़ती-घटती हैं। इससे पहले हर 15 दिनों पर पैट्रोल-डीजल की कीमतों में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर बदलाव किया जाता था।
 

Advertising