19 और 26 अक्तूबर को बंद रहेंगे पैट्रोल पंप, जानिए क्यों?

Monday, Oct 17, 2016 - 06:44 PM (IST)

नई दिल्लीः पैट्रोलियम डीलर्स के विरोध के चलते बुधवार को आपको शाम के समय पैट्रोल-डीजल लेने में परेशानी हो सकती है। 19 अक्तूबर से ऑल इंडिया पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी मांग के समर्थन को लेकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, एसोसिएशन की मांग है कि वर्तमान में उन्‍हें जिस फॉर्मूले के अनुसार कमीशन दिया जाता है, उसमें बदलाव किया जाए। पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 19 अक्तूबर से 4 चरणों में विरोध करने का फैसला किया है। इस दौरान, पैट्रोल पंप आंशिक और पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।

एसोसिएशन के अनुसार, 19 और 26 अक्तूबर को देश के सभी 53,400 पैट्रोल पंप 15 मिनट के लिए बंद रहेंगे। पैट्रोल पंप बंद रहने का समय शाम के 7 बजे से 7.15 तक रहेगा। 15 नवंबर को सभी 53,400 पैट्रोल पंप पूरे दिन के लिए बंद रहेंगे।

एथेनॉल की मिलावट को भी बताय समस्‍या
ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि पैट्रोल में एथेनॉल की मिलावट एक बड़ी समस्या है। ट्रांसपोर्ट और टेंडर की समस्या तो बनी ही रहती है। 

Advertising