घर बैठे ऑर्डर कर सकेंगे पैट्रोल-डीजल, सरकार कर रही है तैयारी

Thursday, Sep 28, 2017 - 11:05 AM (IST)

नई दिल्लीः अब जल्द ही आप पैट्रोल और डीजल भी घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे और इसकी डिलीवरी आपके घर पर की जाएगी। पैट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में बताया कि सरकार ऐसी योजना पर काम कर रही है जिसके जरिए जल्द ही पैट्रोलियम प्रोडक्ट ई कॉमर्स वेबसाइट्स पर उपलब्ध होंगे। प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि दूरसंचार क्षेत्र में आई क्रांति ने सभी क्षेत्रों में कारोबार के तरीकों पर असर डाला है। इससे लोगों को फायदा पहुंचा है।
 

पैट्रोल पंपों पर भीड़ होगी कम
उन्होंने कहा कि पैट्रोल-डीजल की ऑनलाइन डिलीवरी होने से न सिर्फ लोगों को सहूलियत होगी बल्कि पैट्रोल पंपों पर लगने वाली भीड़ में भी कमी आएगी। प्रधान ने कहा हर दिन लगभग 35 करोड़ लोग पैट्रोल पंपों पर जाते हैं। सालाना 2500 करोड़ रुपए का लेनदेन पैट्रोल पंपों पर होता है। गौरतलब है कि दो साल पहले भी सरकार ने पैट्रोलियम प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचने का प्लान बनाया था, लेकिन सुरक्षा संबंधी दिक्कतों को देखते हुए इसे टाल दिया गया था। हालांकि, उन्होंने यह विश्वास जरूर दिया कि सूचना तकनीकी और संचार क्षेत्र मे जिस तरह की प्रगति हुई है, उसके आधार पर ग्राहकों को सीधे घर पर पैट्रोल और डीजल की आपूर्ति संभव हो सकेगी।
 

 

Advertising