और महंगा होगा पैट्रोल-डीजल! दिल्ली में 4 साल के उच्च स्तर पर पहुंचे दाम

Sunday, Apr 01, 2018 - 02:37 PM (IST)

नई दिल्लीः अगर आप देश भर में पैट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से परेशान हैं तो हम आपको बता दें कि अभी आपको इससे राहत नहीं मिलेगी। दरअसल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में पैट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की अशंका है। 

जून 2017 के बाद से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुकी हैं। हाल में हुए कई सर्वे के मुताबिक, इस साल कच्चा तेल 12 फीसदी और महंगा हो सकता है यानी भारत में पैट्रोल-डीजल के दाम बढ़ना तय है।

दिल्ली में पैट्रोल-डीजल के दाम सबसे उच्च्तम स्तर पर
प्राइस नोटिफिकेशन के मुताबिक, तेल कंपनियों ने दिल्ली में पैट्रोल-डीजल की कीमत में रविवार को 18 पैसे की बढ़ोत्तरी की है। रविवार को दिल्ली में पैट्रोल की कीमत 4 साल के उच्चतम स्तर 73.73 रुपए लीटर पर पहुंच गई। इसके अलावा डीजल के दाम भी अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 64.58 रुपए लीटर पर पहुंच गए हैं। दिल्ली में पैट्रोल 14 सितंबर, 2014 के बाद से सबसे ऊंचे स्तर 73.73 रुपए लीटर पर पहुंच गया है। तब राजधानी में पैट्रोल की कीमत 76.06 रुपए हो गई थी। इसके अलावा डीजल अब तक के अपने सबसे ऊंचे स्तर 64.58 पर पहुंच गया है। इससे पहले 7 फरवरी, 2018 को डीजल की कीमत 64.22 रुपए थी। 

वहीं कोलकाता में पैट्रोल 76.44 रुपए डीजल- 67.27 रुपए, मुंबई में पैट्रोल- 81.59 रुपए डीजल 68.77 रुपए और चेन्नर्इ में पैट्रोल 76.48 रुपए डीजल 68.12 रुपए मिल रहा है।

पैट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के ये है सबसे बड़े कारण
देशभर में पैट्रोल-डीजल के दाम सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंचने के लिए दो सबसे बड़े कारण है। पहला ये कि पिछले कुछ समय से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिला है। वहीं दूसरा सबसे बड़ा कारण है डाॅलर के मुकाबले रुपए का प्रदर्शन है। पिछले कुछ समय में डाॅलर के मुकाबले रुपए में गिरावट देखने को मिला है। इन दोनों वजहों से देश की तेल कंपनियों की लागत में बढ़ोतरी हुआ है। जिसका असर आपकी जेब पर पड़ रहा है। 

jyoti choudhary

Advertising