नए साल में दूसरी बार आम लोगों को राहत, पेट्रोल-डीजल के घटे दाम

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2020 - 03:58 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गयी और विभिन्न महानगरों में पेट्रोल की कीमत नौ से 10 पैसे तथा डीजल की पाँच से छह पैसे प्रति लीटर कम हुई। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 10 पैसे सस्ता होकर 75.80 रुपये प्रति लीटर रह गया। यह 08 जनवरी के बाद का निचला स्तर है।

PunjabKesari

डीजल भी 5 पैसे सस्ता होकर 69.06 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। मुंबई और चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत 10-10 पैसे घटकर क्रमश: 81.39 रुपये और 78.76 रुपये प्रति लीटर रह गयी। कोलकाता में पेट्रोल नौ पैसे सस्ता होकर आज 78.39 रुपये प्रति लीटर बिका। डीजल की कीमत कोलकाता और मुंबई में 5-5 पैसे की गिरावट के साथ क्रमश: 71.43 रुपये और 72.42 रुपये प्रति लीटर रही। चेन्नई में यह छह पैसे सस्ता होकर 72.98 रुपये प्रति लीटर रहा। 

PunjabKesari

बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News