80 के आंकड़े को छू रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, लगातार 17वें दिन बढ़े दाम

Tuesday, Jun 23, 2020 - 09:49 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश में ईंधन तेल के दाम 80 रुपए के आंकड़े तक पहुंच गए हैं। पिछले 17 दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है। मंगलवार यानी 23 जून को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 20 पैसे बढ़कर 79.76 रुपए प्रति लीटर हो गई जो 28 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। डीजल के मूल्य में 55 पैसे की वृद्धि के साथ यह रिकॉर्ड स्तर 79.40 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। पेट्रोल की तुलना में डीजल के दाम तेजी से बढ़ने से दोनों के मूल्य का अंतर घटकर महज 36 पैसे रह गया है।

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 07 जून से लगातार बढ़ रहे हैं। इन 17 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 8.50 रुपए यानी 11.93 प्रतिशत और डीजल 10.01 रुपए यानी 14.43 प्रतिशत महंगा हो चुका है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल वितरण कंपनी Indian Oil Corporation के मुताबिक, पेट्रोल की कीमत कोलकाता, मुंबई और चेन्नई 18-18 पैसे बढ़कर क्रमश: 81.45 रुपए, 86.54 रुपए और 83.05 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। डीजल कोलकाता में 49 पैसे महंगा होकर 74.63 रुपए, मुंबई में 52 पैसे महंगा होकर 77.76 रुपए और चेन्नई में 48 पैसे की वृद्धि के साथ 76.78 रुपए प्रति लीटर बिका।

हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल और डीजल के रेट में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

jyoti choudhary

Advertising