तेल की कीमतों में लगी आग, लगातार 5वें दिन बढ़े पैट्रोल-डीजल के दाम

Monday, Jul 09, 2018 - 09:56 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश की तेल कंपनियों की तरफ से पैट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। सोमवार को लगातार पांचवें दिन पैट्रोल और डीजल की कीमतों मे बढ़ोतरी की गई है। सोमवार को पैट्रोल की कीमत में 23 पैसे की बढ़ोतरी की गई है जबकि डीजल का दाम 21 पैसे बढ़ाया गया है। दिल्ली में पैट्रोल का दाम 76.36 रुपए और डीजल के दाम 68.07 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

पैट्रोल के दाम
दिल्ली में पैट्रोल की कीमत 76.36 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 83.75 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में लिए 79.03 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में यह 79.25 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

शहर पैट्रोल की कीमतें (रुपए में)
दिल्ली 76.36
मुंबई 83.75
कोलकाता 79.03
चेन्नई 79.25


डीजल की कीमतें
वहीं, डीजल की बात करें, तो दिल्ली में यह 68.07 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत 72.23 रुपए, कोलकाता में 70.62 रुपए और चेन्नई में 71.85 रुपए प्रति लीटर डीजल मिल रहा है।

शहर डीजल की कीमतें (रुपए में)
दिल्ली 68.07
मुंबई 72.23
कोलकाता 70.62
चेन्नई 71.85


पंजाब में पैट्रोल की कीमतें
वहीं पंजाब की बात करें तो यहां जालंधर में आज पैट्रोल 81.57 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बाकी शहरों की बात करे तो अमृतसर में पैट्रोल 82.11 रुपए, लुधियाना में 81.86 रुपए और पटियाला में 81.82 रुपए के दाम पर बिक रहा है।

शहर पैट्रोल की कीमतें (रुपए में)
जालंधर 81.57
अमृतसर 82.11
लुधियाना 81.86
पटियाला 81.82


कच्चे तेल के दाम बढ़े
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी की वजह से भारतीय तेल कंपनियों के लिए भी कच्चे तेल के दाम बढ़ गए हैं। जून के दौरान भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल का दाम 73.85 डॉलर प्रति बैरल दर्ज किया गया है जो मई के मुकाबले तो कम है लेकिन काफी ऊपरी स्तर पर है, मई के दौरान भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल का दाम 75.31 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था जो नवंबर 2014 के बाद सबसे ऊपरी स्तर है।


 

Supreet Kaur

Advertising