सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में क्या है दाम

Thursday, May 02, 2019 - 11:59 AM (IST)

बिजनेस डेस्क:  कच्चे तेल की कीमतों में कमी के चलते पेट्रोल और डीजल के दाम में भी कमी आई। वीरवार को देश के 4 बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। पेट्रोल के भाव में करीब 6-7 पैसे और डीजल के भाव में 5-6 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। 


राजधानी में पेट्रोल 73.07 रुपये में मिल रहा है तो डीजल 66.66 रुपये हो गया है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 75.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68.39 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में  पेट्रोल 78.64 रुपये और डीजल  69.77 रुपये हो गया है। इसके अलावा चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के रेट 75.84 रुपये हो गए हैं वहीं एक लीटर डीजल 70.39 रुपये में मिल रहा है। 


बता दें कि अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई है। वीरवार को विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 72 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। वहीं डब्ल्यूटीआई (WTI) कच्चा तेल 63.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है। 

vasudha

Advertising