पैट्रोल-डीजल हुआ और सस्ता, लगातार सातवें दिन घटे दाम

Tuesday, Jun 05, 2018 - 11:04 AM (IST)

नई दिल्लीः तेल कंपनियों ने पैट्रोल-डीजल की कीमतों में आज लगातार सातवें दिन कटौती की है। पैट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार सातवें दिन गिरावट आई है। दिल्‍ली में आज पैट्रोल की कीमतें 13 पैसे और डीजल की कीमतें 0.9 पैसे घटी है। दिल्ली में आज पैट्रोल 77.83 और डीजल 68.88 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बता दें कि पिछले 7 दिन में दिल्‍ली में पैट्रोल 60 पैसे और डीजल 43 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।

पैट्रोल का दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पैट्रोल का दाम 77.83 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता की बात करें तो वहां अब दाम 80.47 रुपए, मुंबई में 85.65 रुपए और चेन्नई में 80.80 रुपए हो गया है।

डीजल के दाम
डीजल की बात करें दिल्ली में इसका दाम 68.88 रुपए हो गया है। अन्य शहरों की बात करें तो कोलकाता में डीजल का भाव 71.43 रुपए, मुंबई में 73.33 रुपए और चेन्नई में 72.72 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

पंजाब में पैट्रोल की कीमतें
वहीं पंजाब की बात करें तो यहां जालंधर में आज पैट्रोल 83.08 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बाकी शहरों की बात करे तो अमृतसर में पैट्रोल 83.62 रुपए, लुधियाना में 83.38 रुपए और पटियाला में 83.33 रुपए के दाम पर बिक रहा है।

कच्चे तेल में गिरावट 
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले महीने कच्चे तेल की कीमतें 80.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई थी। इसके बाद से लगातार पैट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा था। अब कच्चे तेल की कीमतें फिसलकर 76.79 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई हैं। यही वजह है कि पैट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कटौती देखने को मिल रही है।
 

Supreet Kaur

Advertising