पेट्रोल-़़डीजल की कीमतों में तेजी जारी, जानें 15 दिनों में कितना महंगा हुआ तेल

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 10:51 AM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। आज फिर तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई। पिछले 15 दिनों में पेट्रोल जहां 7.97 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है वहीं डीजल की कीमत भी 8.88 रुपए प्रति लीटर बढ़ गई है।

दिल्ली में आज डीजल 60 पैसे तो पेट्रोल 35 पैसे महंगा हुआ
रविवार, 21 जून को भी सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी किए। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत कल के 78.88 रुपए से बढ़कर 79.23 रुपए प्रति लीटर हो गई जो कि 35 पैसे प्रति लीटर महंगा है। इसी तरह डीजल की कीमत 77.67 रुपए से बढ़कर 78.27 रुपए प्रति लीटर हो गई जो कल के मुकाबले 60 पैसे महंगा है।

Jaipur: Amendment in master plan proposed for petrol pumps

प्रमुख महानगरों में इतनी है कीमत
कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 80.95, 86.04 और 82.58 रुपए प्रति लीटर है। डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 73.61, 76.69 और 75.80 रुपए है।

Petrol price hiked by 55 paise/litre, diesel by 60 paise; 11th ...

15 दिनों में 8.88 रुपए महंगा हो गया डीजल
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में यूं तो पिछले 15 दिनों में से अधिकतर दिन क्रूड आयल की कीमतों में नरमी का ही रुख रहा, लेकिन घरेलू बाजार में इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। अभी इंडियन बास्केट कच्चे तेल की कीमत 35-40 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहा है। लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उस हिसाब से कमी नहीं हुई है। इसी का असर है कि पिछले 15 दिनों में डीजल की कीमत में 8.88 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इतने दिनों में पेट्रोल का दाम भी 7.97 रुपए प्रति लीटर चढ़ गया।

Crude Oil Prices Fall Below $50 Per Barrel | Fortune

अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News