लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आज के दाम

Thursday, May 09, 2019 - 10:58 AM (IST)

बिजनेस डेस्क: कच्चे तेल की कीमतों में कमी के चलते इसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। वीरवार को डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में पेट्रोल 25 अप्रैल के बाद पहली बार 73 रुपये प्रति लीटर से कम हुआ है और डीजल भी राष्ट्रीय राजधानी में 10 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। 


पेट्रोल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक मुंबई में पेट्रोल के दाम 78.44 रुपये, जयपुर में 73.42 रुपये, कोलकाता  75.04 रुपये और चेन्नई में 75.79 रुपये प्रति लीटर हो गया है। 


वहीं दिल्ली में डीज़ल के दाम 66.66 रुपये/लीटर से गिरकर 66.56 रुपये प्रति लीटर पर आ गए है। मुंबई में दाम 70 रुपये प्रति लीटर के नीच आ गए हैं। इसके अलावा कोलाकात में कीमतें 68.32 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में दाम 70.36 रुपये प्रति लीटर है। 


बता दें कि इससे पहले बुधवार को अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने की रिपोर्ट के बाद तेल के दाम में तेजी देखने को मिली और ब्रेंट क्रूड का जुलाई अनुबंध पिछले सत्र में 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 70.31 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। हालांकि वीरवार को आईसीई पर ब्रेंट क्रूड का जुलाई अनुबंध पिछले सत्र के मुकाबले 0.77 फीसदी की कमजोरी के साथ 69.83 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।

vasudha

Advertising