पेट्रोल 16 पैसे और डीजल 34 पैसे हुआ सस्ता, यहां जानें क्या है आज की कीमत

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 02:05 PM (IST)

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में जारी नरमी के कारण देश में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट का क्रम जारी है। गुरुवार को पेट्रोल 16 पैसे सस्ता होकर ढाई सप्ताह के निचले स्तर पर और डीजल 34 पैसे सस्ता होकर करीब 20 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया। 

PunjabKesari

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 16 पैसे घटकर 71.07 रुपए प्रति लीटर रह गई जो 19 मई के बाद सबसे कम है। इसी प्रकार यहां डीजल की कीमत भी 34 पैसे घटकर 65.22 रुपए प्रति लीटर पर आ गई। यह इस साल 19 जनवरी के बाद का इसका निचला स्तर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन दिनों कच्चे तेल की कीमत जनवरी के बाद के न्यूनतम स्तर के करीब बनी हुई है। 

PunjabKesari

इससे घरेलू बाजार में भी कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। कोलकाता में आज पेट्रोल 16 पैसे सस्ता होकर 73.31 रुपए, मुंबई में 15 पैसे सस्ता होकर 76.76 रुपए और चेन्नई में 17 पैसे सस्ता होकर 73.84 रुपए प्रति लीटर रह गया। कोलकाता में डीजल की कीमत 34 पैसे, मुंबई में 37 पैसे और चेन्नई में 36 पैसे घटकर क्रमश: 67.14 रुपए, 68.39 रुपए और 69 रुपए प्रति लीटर रही। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News