पैट्रोल-डीजल की ई-पेमैंट करने पर डिस्कॉउंट मिलना शुरू

Tuesday, Dec 13, 2016 - 09:48 AM (IST)

नई दिल्ली: डैबिट/क्रैडिट कार्ड या ई-पेमैंट के जरिए पैट्रोल-डीजल खरीदने पर सरकार द्वारा घोषित 0.75 प्रतिशत की छूट सोमवार आधी रात से मिलने लगी है। 1 लीटर पैट्रोल पर मिलेगी 0.75 प्रतिशत की छूट।

देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केंटिंग कम्पनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया, ‘‘खरीद के समय कस्टमर को पूरी पेमैंट करनी होगी तथा छूट की राशि कैशबैक के रूप में उसके उसी अकाऊंट में वापस आ जाएगी जिससे पेमैंट की गई थी। यह राशि अधिकतम 3 वर्किंग डेज में कस्टमर के अकाऊंट में आ जाएगी। इसके जरिए सरकार पेट्रोल पंप पर पीएसयू को बढ़ावा देना चाहती है।

Advertising