राहत! लगातार पांचवें दिन सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल में भी आई भारी कमी

Monday, Feb 10, 2020 - 10:25 AM (IST)

बिजनेस डेस्क: पेट्रोल-डीजल  के मोर्चे पर आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। लगातार पांचवे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी दर्ज की गई है। सोमवार को 13 पैसे और सस्ता होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 70.12 रुपये के भाव पर बिक रहा है। 

शहर पेट्रोल डीजल 
दिल्ली 70.12 रुपये प्रति लीटर 65.07 रुपये प्रति लीटर
मुंबई 77.76रुपये प्रति लीटर 68.19 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता 74.74 रुपये प्रति लीटर 67.39 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई 74.90 रुपये प्रति लीटर 68.72 रुपये प्रति लीटर

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के रेट में 13 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है तो वहीं, 0.16 पैसे की गिरावट के साथ डीजल का भाव 65.07 रुपये पहुंच गया है। कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 18 पैसे प्रति लीटर 14 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है।

बता दें कि चीन में फैले Coronavirus कारण दुनियाभर में अफरा तफरी मच गई है, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में 20 फीसद तक की कमी दर्ज की गई है। इसके अलावा ईरान-अमेरिका के बीच तनाव में कमी आने और अमेरिका-चीन के बीच पहले चरण के व्यापार सौदा पर हस्ताक्षर का असर भी तेल की कीमतों पर पड़ा है।

vasudha

Advertising