पेट्रोल-डीजल के दाम में आज फिर राहत, इतने पैसे की आई कमी

Monday, Feb 04, 2019 - 09:32 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः पेट्रोल-डीजल के दाम में आज लगातार पांचवे दिन कटौती देखने को मिली है। लगातार स्थिर रहे तेल के दाम में पिछले 5 दिनों से कटौती दर्ज की जा रही है। सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी देखने को मिली है। आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार आज देश के मुख्य महानगरों में पेट्रोल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई है तो वहीं डीजल के दाम में आज 10 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल के दाम कम होने की वजह से देश में पेट्रोल डीजल के दाम में कटौती देखने को मिली है।

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 70.59 65.61
मुंबई 76.22 68.70
कोलकाता 72.70 67.39
चेन्नई 73.27 69.31


कितना सस्ता हुआ पेट्रोल
सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 70.59 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल के दाम में 15 पैसे की कटौती हुई जिसके बाद आज मुंबई में पेट्रोल के दाम 76.22 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं बात अगर कोलकाता की करें तो कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे की कटौती के बाद आज पेट्रोल की कीमत 72.70 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती के बाद दाम 73.27 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

पंजाब में पेट्रोल-़डीजल के रेट

जालंधर 75.62 65.56
अमृतसर 76.24 66.10
लुधियाना 76.13 66.00
पटियाला 76.03 65.91
हिमाचल प्रदेश 69.59 63.73
हरियाणा 71.47 65.42


कितने हुए डीजल के दाम
लगातार तीन दिनों तक स्थिर रहने के बाद आज डीजल के दामों में भी कटौती देखने को मिली है। आज देश के मुख्य महानगरों में डीजल के दाम में औसतन 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। 10 पैसे की कमी के बाद आज राजधानी दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में डीजल के दाम क्रमशः 65.61, 67.39 और 69.31 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं बात अगर मुंबई की करें तो मुंबई में डीजल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई है। जिसके बाद यहां पर डीजल के दाम घटकर 68.70 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं।

jyoti choudhary

Advertising