3 रुपए लीटर तक बढ़ सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

Monday, May 27, 2019 - 08:30 AM (IST)

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की महंगाई से जल्द कोई राहत मिलने की गुंजाइश नहीं दिख रही हैं। जानकारों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में पिछले दिनों रही तेजी के चलते देश की तेल कंपनियां पैट्रोल और डीजल के दाम में आगे 3 रुपए प्रति लीटर तक की वृद्धि कर सकती हैं।

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान सम्पन्न होने के बाद से देश की राजधानी दिल्ली में पैट्रोल 64 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है और डीजल के दाम में 68 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को लगातार चौथे दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा।

Seema Sharma

Advertising