गुजरात में पैट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, वैट में हुई 4 प्रतिशत की कटौती

Tuesday, Oct 10, 2017 - 10:19 AM (IST)

नई दिल्लीः गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले देश में पेट्रोल पॉलिटिक्स की शुरुआत हो गई है। गुजरात देश का पहला राज्य बन चुका है जिसने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स दर में कटौती कर दी है। सी.एम विजय रुपाणी ने वैट पर 4 प्रतिशत कटौती का एेलान किया है जिसके बाद गुजरात में पैट्रोल 2 रुपए 93 पैसे और डीजल 2 रुपए 32 पैसे सस्ता हो गया है।

बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने बताया था कि 'गुजरात सरकार जल्द ही पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स पर कटौती कर सकती है और केंद्र की तरफ से घटाए गए करों के अलावा गुजरात सरकार राज्य आधारित करों पर कटौती करेगी। वहीं बुधवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया था कि वह सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को ईंधन पर टैक्स घटाने को लेकर एक पत्र लिखेंगे। गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल पर राज्य सरकारें 25 से 49 फीसदी तक वैट वसूलती हैं।

Advertising