पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज नहीं हुआ बदलाव, जानें अपने शहरों के रेट्स

Monday, Mar 25, 2019 - 09:47 AM (IST)

नेशनल डेस्कः बीते दिनों से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ। देश के अन्य शहरों में भी तेल कंपनियों ने पट्रोल की कीमत में किसी भी तरह की कमी नहीं की है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आई गिरावट की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 72.86 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है तो वहीं कोलकाता में पेट्रोल 74.93 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 78.48 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 75.67 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

पेट्रोल की कीमत

शहर पेट्रोल के दाम डीजल के दाम
दिल्ली 72.86 रुपए 66.60 रुपए
मुंबई 78.48 रुपए 69.76 रुपए
कोलकाता 74.93 रुपए 68.39 रुपए
चेन्नई 75.67 रुपए 70.37 रुपए

डीजल की कीमत
देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 66.60 रुपए प्रति लीटर हो गया है वहीं कोलकाता में डीजल 68.39 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में डीजल 69.76 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 70.37 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

पंजाब में पेट्रोल-डीजल के दाम
आज पंजाब के जालंधर की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम 72.73   हो गए। वहीं लुधियाना में पेट्रोल 73.22 रुपए, अमृतसर 73.31 रुपए, पटियाला में 73.11 रूपए और चंडीगढ़ में 68.90 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। 

जालंधर 72.73 रुपए 65.40 रुपए
लुधियाना 73.22 रुपए 65.84 रुपए
अमृतसर 73.31 रुपए 65.93 रुपए
पटियाला 73.11 रुपए 65.75 रुपए
चंडीगढ़ 68.90 रुपए 63.33 रुपए

Seema Sharma

Advertising