पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली गिरावट, 26 दिनों में 2.73 पैसे सस्ता

Sunday, Jun 24, 2018 - 11:47 AM (IST)

नई दिल्लीः रविवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत दी है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जारी कीमतों के मुताबिक ये कटौती दर्ज की गई है जो रविवार सुबह 6 बजे से लागू हो चुकी है। देश के 4 महानगरों में पेट्रोल 17 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हो गया है। वहीं, डीजल की कीमतों में भी 11 पैसे प्रति लीटर तक कमी आई है।



दिल्ली और कोलकाता में जहां पेट्रोल में 14 पैसे प्रति लीटर तक राहत मिली है। वहीं, चेन्नई में 15 पैसे और मुंबई में 17 पैसे प्रति लीटर तक कीमतें कम हुई हैं। इसी तरह से डीजल की कीमतें दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में 7 पैसे औा मुंबई में 11 पैसे प्रहत लीटर घटी हैं। दिल्ली में अब पेट्रोल 75.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल 67.54 रुपए प्रति लीटर हो गया है।  
 

देश के 4 महानगरों में पेट्रोल की कीमतें

शहर

कीमत (24 जून का रेट )

दिल्ली

75.79 रुपए

कोलकाता

78.47 रुपए

मुंबई

83.44 रुपए

चेन्नई

78.65 रुपए

 

देश के 4 महानगरों में डीजल की कीमतें

शहर

नई कीमत (24 जून का रेट)

दिल्ली

67.54 रुपए

कोलकाता

70.09 रुपए

मुंबई

71.76 रुपए

चेन्नई

71.29 रुपए




26 दिन में पेट्रोल 2.73 रुपए/लीटर सस्ता
पिछले 26 दिनों की बात करें तो महानगरों में पेट्रोल 2.73 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हो चुका है। वहीं, डीजल 1.90 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतें पिछले महीने 80.50 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई थीं। लेकिन उसके बाद ओपेक के सप्लाई बढ़ाने के फैसले तक कीमतों में करीब 6 डॉलर प्रति बैरल तक की कमी आ गई। हालांकि ओपेक के फैसले के बाद क्रूड की कीमतों में तेजी आई है। जानकारों का कहना है कि अभी फैसले को लागू कराने को लेकर स्थिति साफ नहीं है, जिससे क्रूड में तेजी आई। 

jyoti choudhary

Advertising