पैट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर कटौती, जानिए क्या है आज के रेट?

Monday, Jun 25, 2018 - 10:36 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः पैट्रोल और डीजल की कीमतों पर आम जनता को आज फिर राहत मिली है। तेल कंपनियों ने पैट्रोल की कीमतों में 10 पैसे की और डीजल के दामों में 6 पैसे की कटौती की है। दिल्ली में अब पैट्रोल की कीमत 75.69 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल की कीमत 67.48 रुपए प्रति लीटर है।



पैट्रोल का दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता में पैट्रोल में 10 पैसे प्रति लीटर तक राहत मिली है। वहीं, मुंबई में 14 पैसे प्रति लीटर तक कीमतें कम हुई हैं। राजधानी दिल्ली में पैट्रोल का दाम 75.69 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता की बात करें तो वहां अब दाम 78.37 रुपए, मुंबई में 83.30 रुपए और चेन्नई में 78.55 रुपए हो गया है।



डीजल के दाम
डीजल की बात करें तो कीमतें दिल्ली और कोलकाता में 6 पैसे प्रति लीटर, चेन्नई में 7 पैसे और मुंबई में 10 पैसे प्रति लीटर घटी हैं। दिल्ली में इसका दाम 67.48 रुपए हो गया है। अन्य शहरों की बात करें तो कोलकाता में डीजल का भाव 70.03 रुपए, मुंबई में 71.66 रुपए और चेन्नई में 71.22 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

पंजाब में पैट्रोल की कीमतें
वहीं पंजाब की बात करें तो यहां जालंधर में आज पैट्रोल 80.88 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बाकी शहरों की बात करे तो अमृतसर में पैट्रोल 81.42 रुपए, लुधियाना में 81.17 रुपए और पटियाला में 81.13 रुपए के दाम पर बिक रहा है।



27 दिन में पैट्रोल 2.87 रुपए सस्ता
पिछले 27 दिनों की बात करें तो महानगरों में पैट्रोल 2.87 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हो चुका है। वहीं, डीजल 2 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतें पिछले महीने 80.50 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई थीं। लेकिन उसके बाद ओपेक के सप्लाई बढ़ाने के फैसले के बाद कीमतें अब 74.10 डॉलर प्रति बैरल तक आ चुकी हैं। यानी कीमतों में 6 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा कमी आई है। 

Supreet Kaur

Advertising