पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी, जानिए आज के नए रेट्स

Tuesday, Nov 27, 2018 - 05:46 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः  पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। मंगलवार को पेट्रोल 42 पैसे और डीजल 40 पैसे सस्ता हो गया है। देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 74.07 रुपए प्रति लीटर और डीजल 68.89 रुपए प्रति लीटर के भाव पर बेचा जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी बनी हुई है, दूसरी तरफ रुपए ने भी डॉलर के मुकाबले मजबूती हासिल कर ली है। इसका फायदा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के तौर पर मिल रहा है। आपको बता दें कि बीते 53 दिन में पेट्रोल के दाम 11.73 रुपए प्रति लीटर तक घट गए हैं, वहीं इस दौरान डीज़ल की कीमतों में 13.64 रुपए प्रति लीटर की गिरावट दर्ज हुई है। 

देश के चार महानगरों में से नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दामों में भी कटौती हुई। इसके बाद चारों जगहों पर क्रमश: दाम 74.07, 79.62, 76.06 और 76.88  हुए।

शहर   पेट्रोल की कीमत रुपए में डीजल की कीमत रुपए में 
नई दिल्ली 74.07 रुपए   68.89 रुपए
मुंबई       79.62 रुपए 72.13 रुपए        
कोलकाता 76.06 रुपए 70.74 रुपए 
चेन्नई     76.88 रुपए 72.77 रुपए 
हरियाणा 73.02 रुपए   67.91 रुपए 
हिमाचल   72.87  रुपए   66.79 रुपए 


पंजाब में पेट्रोल की कीमतें
पंजाब की बात करें तो जालंधर में पेट्रेल 79.16 रुपए, अमृतसर में 79.25 रुपए, लुधियाना में 79.62 रुपए और पटियाला में 79.56 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। 

शहर    कीमत
जालंधर 79.25 रुपए
अमृतसर 79.76 रुपए
लुधियाना 79.62 रुपए
पटियाला 79.56 रुपए


अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड का हाल 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन अक्टूबर के बाद ब्रेंट क्रूड के दाम में 30 फीसदी से ज्यादा, जबकि अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के भाव में करीब 33 फीसदी की कमी आई है। अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड का जनवरी डिलिवरी वायदा सोमवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 59.26 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। वहीं, न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई का जनवरी डिलिवरी वायदा अनुबंध 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 50.66 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।

Isha

Advertising