देश में पर्सनल कंप्यूटर की बिक्री जुलाई-सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड 44.9 लाख इकाई पर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 01:38 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) की बिक्री जुलाई-सितंबर में मामूली बढ़कर 44.9 लाख इकाई रही। यह किसी एक तिमाही में अबतक की सबसे ज्यादा बिक्री है। बाजार शोध कंपनी इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, पर्सनल कंप्यूटर बाजार में एचपी 29 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ अगुवा रही। हालांकि, उसकी बिक्री सालाना आधार पर 1.5 प्रतिशत घटकर 13 लाख इकाई रही।

पर्सनल कंप्यूटिंग उपकरण पर नजर रखने वाली इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) की तिमाही रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘भारत के पारंपरिक पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) बाजार (डेस्कटॉप, नोटबुक और वर्कस्टेशन सहित) में 2024 की तीसरी तिमाही में अबतक की सर्वाधिक 44.9 लाख इकाइयों की बिक्री हुई। यह सालाना आधार पर 0.1 प्रतिशत अधिक है। डेस्कटॉप श्रेणी में सालाना आधार पर 8.1 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं नोटबुक और वर्कस्टेशन श्रेणियों में क्रमशः 2.8 प्रतिशत और 2.4 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई।'' 

रिपोर्ट में कहा गया है कि त्योहारों के दौरान ऑनलाइन बिक्री से प्रीमियम नोटबुक (1,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक या लगभग 83,000 रुपये प्रति इकाई) की मांग बढ़ी। इसमें सालाना आधार पर 7.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। आईडीसी इंडिया और दक्षिण एशिया के अनुसंधान प्रबंधक भरत शेनॉय ने कहा कि कंपनियों ने ई-कॉमर्स मंच के जरिये अधिक बिक्री का लाभ उठाया है। भारी छूट, ‘कैशबैक' आदि पेशकश से ई-कॉमर्स मंच पर बिक्री बढ़ी। 

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘तीसरी तिमाही में पर्सनल कंप्यूटर बिक्री में 29 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ एचपी वाणिज्यिक और उपभोक्ता दोनों खंडों में अगुवा रही...।'' लेनोवो ने 7,78,000 इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर रही। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 17.3 प्रतिशत रही। डेल टेक्नोलॉजीज और एसर ग्रुप 14.6 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रहे। आलोच्य तिमाही के दौरान एसर ने अपने प्रतिस्पर्धियों के बीच पीसी बिक्री सबसे अधिक 26.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीसरी तिमाही में आसुस की बिक्री सालाना आधार पर 22.3 प्रतिशत घटकर 4,35,000 इकाई रही। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News