लोगों को मिलेगी राहत, प्याज-टमाटर की कीमतों में गिरावट

Tuesday, Dec 12, 2017 - 11:54 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी के थोक और खुदरा दोनों ही बाजारों में प्याज और टमाटर की कीमतों में गिरावट आनी शुरू हो गई है। व्यापारियों के अनुसार आवक में सुधार से इनके भाव नरम हो रहे हैं।

व्यापारिक आंकड़ों के अनुसार प्याज की खुदरा कीमत 80 रुपए प्रति किलो से घटकर 50-60 रुपए किलो तक आ गई है। इसी तरह टमाटर 70-80 रुपए प्रति किलो की जगह घटकर आज 45 रुपए किलो के भाव बिक रहा था। देश के अन्य भागों में टमाटर और प्याज के दाम गिरने लगे हैं।

दिल्ली की आजादपुर मंडी में टमाटर व्यापारी संघ के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने कहा, ‘‘दक्षिण भारत, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से टमाटर की आपूर्ति में सुधाार हुआ है। इससे इसकी थोक बिक्री कीमत में गिरावट आई है।’’ उन्होंने बताया कि आजादपुर में टमाटर की आवक लगभग दोगुनी होकर 500 टन तक पहुंच गई है। पिछले सप्ताह आवक लगभग 200-250 टन थी। टमाटर का थोक भाव स्थानीय मंडी में आज घटकर 20 से 30 रुपए किलो रहा। एक सप्ताह पहले यह 40 से 60 रुपए के बीच था। कौशिक ने कहा कि आने वाले दिनों में टमाटर की आवक बढऩे के साथ इसके और सस्ता होने की उम्मीद है। 

Advertising