विस्तार योजना के लिए पांच करोड़ डॉलर जुटाएगी पील-वर्क्स

Sunday, Aug 02, 2020 - 11:25 AM (IST)

न्ई दिल्ली: प्रौद्योगिकी आधारित वितरण कंपनी पील-वर्क्स प्राइवेट लि. का अगले 12 माह के दौरान अपनी विस्तार योजना के लिए पांच करोड़ डॉलर (करीब 375 करोड़ रुपये) जुटाने का इरादा है। पील-वर्क्स अपने मंच के जरिये छोटे दुकानदारों को खाद्य, किराना और उपभोक्ता सामानों की आपूर्ति करती है। कंपनी अब तक एचडीएफसी बैंक, यूनिलीवर, इंडियन एंजल नेटवर्क तथा इक्वैनिमिटी जैसे निवेशकों से 1.5 करोड़ डॉलर का कोष जुटा चुकी है।

कंपनी इस राशि का इस्तेमाल अन्य बाजारों में अपने विस्तार तथा अगले 12 माह के दौरान अपने मंच पर एक लाख रिटेलरों को जोड़ने के लिए करेगी। पील-वर्क्स के संस्थापक सचिन छाबड़ा ने कहा, ‘हम अगले एक साल के दौरान धन जुटाएंगे और कंपनी के परिचालन का विस्तार 100 शहरों तक करेंगे।’ उन्होंने कहा कि हम मौजूदा गंतव्यों में विस्तार के अलावा महानगरों, पहली और दूसरी श्रेणी के शहरों में अपनी सेवाएं पहुंचाएंगे। अपनी विस्तार योजना के तहत हमारा पांच करोड़ डॉलर जुटाने का इरादा है।


 

rajesh kumar

Advertising