पीसी ज्वेलर ने पहली तिमाही में अपने कर्ज का बोझ 10% घटाया

Tuesday, Aug 21, 2018 - 04:30 PM (IST)

नई दिल्लीः पीसी ज्वेलर ने चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में अपना कर्ज दस प्रतिशत घटाकर 4,064 करोड़ रुपए कर लिया है। कंपनी का लक्ष्य सितंबर तक अपने कर्ज के बोझ को 3,000 करोड़ रुपए पर लाने का है। 

विश्लेषकों के समक्ष प्रस्तुतीकरण में कंपनी ने कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 426 करोड़ रुपए के कर्ज का भुगतान किया है। इससे कंपनी का कर्ज घटकर 4,064 करोड़ रुपए रह गया है। 31 मार्च, 2018 को यह 4,490 करोड़ रुपए था। 

पीसी ज्वेलर ने कहा कि उसने आंतरिक संसाधनों तथा अपने भंडार से बेहतर प्राप्तियों के जरिए बैंकों की देनदारियां कम की हैं। कंपनी ने कहा कि उसके खातों में 1,162 का नकद शेष है। कंपनी ने कहा कि इस कोष का इस्तेमाल बैंक का कर्ज और घटाकर 3,000 करोड़ रुपए से कम पर लाने का है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 4.5 प्रतिशत बढ़कर 142 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी अपने खुदरा स्टोर चलाती है। उसने बेंगलूरू और कोलकाता में अपने स्टोर बंद कर दिए है।     

jyoti choudhary

Advertising