Paytm ने छह महीने में बेचा 120 करोड़ रुपए का सोना

Friday, Oct 20, 2017 - 06:57 PM (IST)

नई दिल्लीः पेटीएम का कहना है कि उसने शुरुआती छह महीने के भीतर अपने प्लेटफॉर्म से 120 करोड़ रुपए का सोना बेचा है। कंपनी ने बताया कि धनतेरस के दिन खरीदारों की संख्या दस लाख के पार हो गई थी और इस दौरान सोने की बिक्री में 12 प्रतिशत की तेजी देखी गई। पेटीएम ने कहा, ‘‘पेटीएम पर सोने की 60 प्रतिशत से अधिक मांग छोटे शहरों से थी। तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल से अधिकांश मांग आयी।

 उसने कहा कि ज्यादातर उपभोक्ताओं ने 500 रुपए तक का सोना खरीदा। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितिन मिश्रा ने कहा, ‘‘सोना हमें धन की जरूरतों का समाधान तैयार करने का बेहद शानदार अवसर देता है और यह विश्वसनीय है । देश के हर कोने के उपभोक्ता इसका इस्तेमाल करते हैं।’’

Advertising