अक्षय तृतीया पर पेटीएम की सोने की बिक्री 3 गुना हुई

Friday, Apr 20, 2018 - 07:26 PM (IST)

नई दिल्लीः बीती 18 अप्रैल को अक्षय तृतीया के मौके पर डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम की स्वर्ण बिक्री में तिगुना उछाल देखा गया है। एक ही दिन में उसकी बिक्री 3 गुना होकर 20 किलोग्राम तक पहुंच गई। कंपनी की सबसे ज्यादा बिक्री बेंगलुरु, दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता में दर्ज की गई है।

पेटीएम ने बयान में कहा कि इस साल अक्षय तृतीया के मौके पर उसके मंच से 15 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने 20 किलोग्राम सोने का सामान खरीदा। इसमें सबसे ज्यादा संख्या 24 कैरट के सोने के सिक्कों की रही। पिछले साल इसी दिन यह बिक्री 6.5 किलोग्राम सोने की थी। पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितिन मिश्रा ने कहा, ‘‘आने वाले महीनों में हम अपने उत्पादों का विस्तार तेजी से करेंगे। यह आम लोगों तक संपत्ति प्रबंधन की सुविधा को लेकर आएगा।’’     

jyoti choudhary

Advertising