Paytm पेमेंट बैंक ने नवंबर में जारी किए 6 लाख फास्टैग

Monday, Dec 09, 2019 - 09:41 PM (IST)

नई दिल्लीः पेटीएम पेमेंट बैंक (पीपीबी) ने नवंबर महीने में 6 लाख फास्टैग जारी किए हैं। पीपीबी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। उसने अब तक 18.5 लाख से अधिक वाहनों को फास्टैग उपलब्ध कराया है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने यह घोषणा की थी कि राजमार्गों पर पथकर का भुगतान एक दिसंबर से फास्टैग के जरिए ही होगा। बाद में यह समयसीमा बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी गई। तीन दिसंबर 2019 तक कुल 82.55 लाख फास्टैग जारी किए जा चुके थे।

पीपीबी ने गाड़ी खरीदने के समय उसमें पहले से ही पेटीएम फास्टैग लगे होने को लेकर मारुति सुजुकी, हुंदै मोटर इंडिया, होंडा कार्स इंडिया, किया मोटर्स इंडिया प्राइवेट लि., एमजी मोटर इंडिया जैसी वाहन बनाने वाली कंपनियों के साथ गठजोड़ किया है।

 

Pardeep

Advertising