Paytm पेमेंट बैंक ने नवंबर में जारी किए 6 लाख फास्टैग

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 09:41 PM (IST)

नई दिल्लीः पेटीएम पेमेंट बैंक (पीपीबी) ने नवंबर महीने में 6 लाख फास्टैग जारी किए हैं। पीपीबी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। उसने अब तक 18.5 लाख से अधिक वाहनों को फास्टैग उपलब्ध कराया है।
PunjabKesari
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने यह घोषणा की थी कि राजमार्गों पर पथकर का भुगतान एक दिसंबर से फास्टैग के जरिए ही होगा। बाद में यह समयसीमा बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी गई। तीन दिसंबर 2019 तक कुल 82.55 लाख फास्टैग जारी किए जा चुके थे।
PunjabKesari
पीपीबी ने गाड़ी खरीदने के समय उसमें पहले से ही पेटीएम फास्टैग लगे होने को लेकर मारुति सुजुकी, हुंदै मोटर इंडिया, होंडा कार्स इंडिया, किया मोटर्स इंडिया प्राइवेट लि., एमजी मोटर इंडिया जैसी वाहन बनाने वाली कंपनियों के साथ गठजोड़ किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News