PayTM के शेयर में गिरावट जारी, मार्केट कैप 50,000 करोड़ कम!...स्टॉक 13% नीचे

Monday, Nov 22, 2021 - 11:34 AM (IST)

बिजनेस डेस्क: फाइनेंशियल टेक्नॉलजी की कंपनी पेटीएम (PayTm) का शेयर सोमवार लगातार दूसरे दिन भी 13 प्रतिशत टूट गया । इस शेयर का इश्यू प्राइज 2150 रुपए था लेकिन यह सोमवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान लुढ़क कर 1357 रुपए तक पहुंच गया। शेयर में गिरावट से PayTm का मार्केट कैप 50,000 करोड़ रुपए कम हो गया है । इस IPO में निवेश करने वाले निवेशक अब बुरी तरह से फंस गए हैं क्योंकि शेयर इश्यू प्राइज से करीब 800 रुपए टूट चुका है। 

 

बता दें कि 18 नवंबर को पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की शेयर बाजार में सूचीबद्धता के पहले दिन फीकी शुरुआत हुई। पेटीएम के शेयर निर्गम मूल्य से नौ फीसदी नीचे के स्तर पर सूचीबद्ध हुए। प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) में इसका निर्गम मूल्य 2,150 रुपए तय किया गया था लेकिन BSE में इसके शेयर 1,955 रुपए के भाव पर सूचीबद्ध हुए। NSE में पेटीएम का सूचीबद्ध भाव 1,950 रुपए रहा जो निर्गम मूल्य से 9.30 फीसदी कम है।

Seema Sharma

Advertising