Paytm मॉल करेगा 1000 करोड़ रुपए का निवेश

Sunday, Sep 10, 2017 - 03:07 PM (IST)

नई दिल्लीः पेटीएम ईकॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाले पेटीएम मॉल ने कारोबार विस्तार पर एक हजार करोड़ रुपए निवेश करने की घोषणा की है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि मार्केटिंग, कैशबैक तथा प्रचार प्रसार पर 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया जाएगा ताकि पेटीएम मॉल की लोकप्रियता बढ़े और अधिक से अधिक रिटेलर इससे जुड़ें। उसने कहा कि त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुये नया ऐप लांच किया गया है जिसमें ग्राहक1,000 से ज्यादा ब्रांडों की खरीदारी कर पाएंगे और 15,000 ब्रांड अधिकृत रिटेलर 6.5 करोड़ उत्पाद बेच पाएंगे। 

यह प्लेटफार्म विश्वसनीय दुकानों तथा ब्रांड अधिकृत स्टोरों के लिए एक तकनीकी साझेदार के रूप में उभर रहा है, जिससे वे अपने स्टोर को ऑनलाइन स्थापित करने और बिक्री बढ़ाने के लिए मोबाइल का लाभ उठाने में सक्षम हो रहे हैं। पेटीएम मॉल के मुख्य परिचालन अधिकारी अमित सिन्हा ने कहा कि स्थानीय दुकानदारों के लिए त्योहारी सीजन को बड़ा इवेंट बनाने के लिए तकनीक की ताकत उन्हें दी जा रही है। विश्वसनीय रिटेलरों की ओर से ग्राहकों को सबसे अच्छे और आकर्षक ऑफर देने के साथ ही ऑनलाइन खरीददारी के लिए इस प्लेटफार्म को पहली पसंद बनाने की कोशिश की जा रही है। 

Advertising