पेटीएम ने लांच किया स्पैम प्रूफ ''एसएमएस इनबॉक्स''

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 05:00 PM (IST)

नई दिल्लीः डिजिटल भुगतान प्लेटफार्म पेटीएम ने स्पैम एसएमएस और इससे संबंधित नोटिफिकेशन को स्वत: फ़ल्टिर करके अपने यूजरों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से स्पैम प्रूफ एसएमएस इनबॉक्स लांच करने की घोषणा की है।  पेटीएम को संचालित करने वाली कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने बुधवार को जारी बयान में यह घोषणा करते हुए कहा कि पेटीएम इनबॉक्स के हिस्से के रूप में ‘एसएमएस इनबॉक्स’ को लॉन्च किया गया है। यह इनबॉक्स व्यक्तिगत, लेन-देन और प्रमोशनल श्रेणियों में एसएमएस को वर्गीकृत करने के लिए ट्रेडमार्कयुक्त मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का उपयोग करता है। एक बार एक्टिवेट होने पर ऐप यूजर को एसएमएस श्रेणियों और उनकी उपयोगिता महत्व के विभिन्न वर्गीकरणों के बारे में शिक्षित करता है।

पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक एबट ने कहा कि एसएमएस को लेकर मोबाइल फोन यूजरों को हो रही असुविधा को देखते हुए स्पैम प्रूफ एसएमएस इनबॉक्स लांच किया गया है क्योंकि अभी ज्यादातर एसएमएस स्पैम होते हैं। एक टेक्नोलॉजी कंपनी के रूप में पेटीएम इस समस्या का सुविधाजनक समाधान प्रदान करने जा रही है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News