PayTM ने लांच की मैसेजिंग सेवा ‘इनबॉक्स‘

Friday, Nov 03, 2017 - 10:04 AM (IST)

नई दिल्लीः ई-वॉलिट कंपनी पेटीएम ने अपने प्लेटफॉर्म पर चैट की सुविधा प्रदान करते हुये‘इनबॉक्स’ लांच करने की घोषणा की है।  पेटीएम ने जारी बयान में कहा कि यह एक मैसेजिंग सेवा है जो उपभोक्ताओं को दोस्तों या परिजनों के साथ चैट करने के साथ ही पैसे भेजने तथा मंगाने की सुविधा देगी।

यह मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड है, और प्रयोक्ता प्राइवेट बातचीत कर सकते हैं और ग्रुप चैट बना सकते हैं। वे तुरंत ही फोटो या वीडियो भेज सकते हैं, लाइव लोकेशन साझा कर सकते हैं, बिल्ट इन कैमरा से खास पलों को कैप्चर कर साझा कर सकते हैं। इसमें एक और खास फीचर दिया गया है जिसके जरिए डिलीट फॉर ऑल का इस्तेमाल करके संदेश को डिलीट किया जा सकता है। पेटीएम इनबॉक्स एंड्रॉयड पर उपलब्ध है और आई.ओ.एस. पर जल्द ही उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मैसेजिंग सेवा के अलावा, पेटीएम इनबॉक्स में नोटिफिकेशंस, ऑर्डर तथा गेम भी शामिल हैं।

पेटीएम के सीनियर उपाध्यक्ष दीपक अबॉट ने कहा कि भुगतान करने के लिए उनके प्लेटफॉर्म पर ग्राहक एक दूसरे से बातचीत भी करना चाहते हैं। सोशल मैसेजिंग, व्यापार तथा भुगतान को समेकित रूप से आपस में मिलाने की जरूरत महसूस की जा रही थी और इसी को ध्यान में रखते हुये यह सेवा शुरू की गयी है। पेटीएम इनबॉक्स उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने की ओर एक कदम है।  

Advertising