एडवेंट्ज समूह की पेटीएम में हिस्सेदारी लेने में रुचि नहीं

Tuesday, Jan 03, 2017 - 03:47 PM (IST)

कोलकाताः सरोज पोद्दार के नियंत्रण वाले एडवेंट्ज समूह ने पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदने से इनकार किया है। समूह ने कहा है कि उससे पेटीएम में अल्पांश हिस्सेदारी लेने के लिए संपर्क किया गया था लेकिन उसकी इसमें रुचि नहीं है।  

समूह के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ मर्चेंट बैंकरों ने हमसे पेटीएम में हिस्सेदारी के लिए संपर्क किया था लेकिन हमने इस सौदे पर आगे नहीं बढऩे का फैसला किया है।’’ सूत्रों ने बताया कि सरोज पोद्दार के पुत्र अक्षय पोद्दार इस सौदे के लिए बातचीत कर रहे थे। सूत्रों ने संकेत दिया कि समूह द्वारा हिस्सेदारी नहीं लेने की वजह मूल्यांकन का मुद्दा है।   

मीडिया की खबरों में कहा गया है कि उद्योगपति सुनील मुंजाल तथा सरोज पोद्दार वन97 कम्युनिकेशंस में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदने के लिए आईडीएफसी सिक्योरिटीज के विश्लेषक निखिल वोरा से बात कर रहे हैं जो कंपनी में उनकी 0.35 प्रतिशत हिस्सेदारी के संबंध में है। वन97 कम्युनिकेशंस, पेटीएम की मूल कंपनी है।   पेटीएम को आखिरी बार अगस्त में ताइवान की मीडियाटेक से वित्तपोषण मिला था। 

Advertising