पंजाब में गेहूं की खरीद का हुआ भुगतान

Saturday, May 13, 2017 - 04:38 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने कहा कि उसने चालू रबी विपणन सत्र के दौरान केन्द्रीय पूल के लिए गेहूं की खरीद के लिए किसानों को 14,053.61 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड भुगतान किया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह की निरंतर प्रयासों के कारण भारतीय रिजर्व बैंक को प्रदेश की नकदी ऋण सीमा (सी.सी.एल.) को बढ़ाकर कुल 20,683 करोड़ रुपए तक बढ़ाना पड़ा।  

मुख्यमंत्री ने रिजर्व बैंक की पहल के बाद प्रदेश की खरीद एजेंसियों को, किसानों के सभी बकायों को सुनिश्चित करने तथा मई के दौरान ताजा खरीद के लिए समय पर भुगतान को सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार के बगैर किसी दिक्कत के खाद्यान्नों की आसानी से खरीद करने की दृढ़ प्रतिबद्धता के कारण प्रदेश ने इस वर्ष के दौरान किसानों को 14,053.61 करोड़ रुपए  का अब तक का सर्वाधिक भुगतान किया है जो भुगतान अप्रैल 2016 में 5,938.21 करोड़ रुपए का और अप्रैल 2015 में 47.1 करोड़ रपये का किया गया था। 

Advertising