कोल्ड स्टोरेज पर गरीबों को बांटा जा रहा आलू

punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2016 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्लीः पूरे भारत में नोटबंदी के बाद अगर किसी पर सबसे ज्यादा मार पड़ी है तो वो सब्जियों के किसान हैं। गोभी, बैंगन, भिंडी, धनिया, टमाटर आदि सब्जियों के दाम फैसले के 40 दिनों बाद भी 80 फीसदी तक गिरे हुए हैं। किसान अब इन्हें खेत में सड़ाना ही मुनासिब समझ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में मथुरा, आगरा जिलों में कई कोल्ड स्टोरेज मालिकों ने आलू को मुफ्त बांटने की स्कीम चलाई है। मालिकान का कहना है कि किसानों के पास पिछला आलू निकालने के लिए पैसा नहीं है। लिहाजा वे नया आलू स्टोरेज में रखकर गरीबों को मुफ्त में आलू बांट रहे हैं। मथुरा के कोल्ड स्टोरेज मालिक बिरेश अग्रवाल ने बताया कि आलू के सड़ने से अच्छा है गरीबों को बांट दिया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News