IPL 2020: स्पॉन्सरशिप को लेकर उछला पतंजलि का नाम, ट्विटर पर लोगों ने की खिंचाई

Sunday, Aug 09, 2020 - 05:34 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो ने IPL 2020 से खुद को अलग कर लिया है। इस साल वीवो टाइटल स्पॉन्सर नहीं रहेगी। वीवो हर साल टाइटल स्पॉनसरशिप के लिए BCCI को 440 करोड़ रुपए देती थी। ऐसे में BCCI को नए स्पॉन्सर की तलाश है। रविवार सुबह से इसी बात को लेकर बाबा रामदेव का पतंजलि ब्रैंड (#Patanjali) ट्विटर पर काफी ट्रेंड कर रहा है।

ट्विटर यूजर्स का कहना है कि इससे बेहतर आत्मनिर्भर भारत क्या हो सकता है कि देसी ब्रैंड पतंजलि IPL 2020 का टाइटल स्पॉन्सर हो। इसको लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के कमेंट आ रहे हैं जिसमें यूजर्स पतंजलि की खिंचाई कर रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि इस साल आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में किया जा रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वीवो के जाने के बाद इस रेस में बायजू, जियो, पेटीएम और बाबा रामदेव की पतंजलि भी शामिल है।

 

jyoti choudhary

Advertising