अब इलैक्ट्रिक वाहन कम्पनी खरीदने की तैयारी में पतंजलि!

Wednesday, May 30, 2018 - 09:57 AM (IST)

नई दिल्लीः पतंजलि जिसकी स्थापना योगगुरु बाबा रामदेव ने की है, के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने एक इंटरव्यू में कहा कि कई इलैक्ट्रिक वाहन (ई.वी), स्टील और मोबाइल चिप निर्माताओं ने उनसे संपर्क किया है। हालांकि इनमें से कुछ कम्पनियां खरीदार की तलाश कर रही हैं और कुछ अपने उद्यम चलाने के लिए सांझेदारी और वित्तीय सहायता चाहती हैं। रिपोर्ट के अनुसार बालकृष्ण ने फिलहाल कम्पनियों का नाम बताने से इंकार करते हुए कहा कि पतंजलि ने अभी तक इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया है और पतंजलि केवल घरेलू कम्पनियों के साथ निवेश या भागीदारी करेगी।

गौरतलब है कि इलैक्ट्रिक वाहन लाने की योजना एन.डी.ए. सरकार का एक प्रमुख लक्ष्य रहा है क्योंकि मोदी सरकार देश के तेल आयात में कटौती करने की इच्छुक है। इस मामले में भारत सरकार ने अमरीकी कम्पनी टेस्ला से भी लम्बी बातचीत की थी हालांकि अमरीकी कम्पनी ने चीन जाने का फैसला किया।

Supreet Kaur

Advertising