तेजस में चोरी के बाद रेलवे ने बदली नीति, यात्रियों को मिलेंगे बेहद सस्ते हेडफोन

Monday, May 29, 2017 - 04:30 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में चलाई गई आधुनिक ट्रेन तेजस से चोरी हुए हेडफोन की घटना के बाद आई.आर.सी.टी.सी. ने एक अहम कदम उठाया है। रेलवे अब ट्रेन में सस्ते हेडफोन देने की तैयारी कर रहा है जिसके बाद अगर चोरी भी होगी तो ज्यादा नुकसान नहीं होगा।

जानकारी के अनुसार तेजस में अब यात्रियों को 30 रुपए वाल हेडफोन दिए जाएंगे। आई.आर.सी.टी.सी. ने इसके लिए एक हजार हेडफोन्स का ऑर्डर दे दिया है। बता दें कि तेजस में पहले जो हेडफोन यात्रियों के लिए मुहैया कराए गए थे, उसमें प्रत्येक की कीमत 200 रुपए थी।

992 सीट वाली इस लग्ज़री ट्रेन का सबसे सस्ता टिकट 1185 रुपए है। वहीं, सबसे महंगा टिकट 2740 रुपए का है। तेजस ने 22 मई को मुंबई से गोवा तक पहली यात्री की थी। तेजस को सेंट्रल रेलवे के अफसरों ने ‘पटरियों पर प्लेन’ करार दिया है। इसमें वर्ल्ड क्लास सुविधाएं, सीट्स से लगी एल.ई.डी. स्क्रीन्स, वाईफाई, सी.सी.टी.वी. कैमरे, चाय और कॉफी की मशीनें आदि हैं।

Advertising