जुलाई में यात्री कारों की बिक्री 9.62% बढ़ी

Wednesday, Aug 10, 2016 - 04:16 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में यात्री कारों की बिक्री जुलाई महीने में 9.62 प्रतिशत बढ़ कर 177604 पर पहुंच गई जबकि पिछले साल जुलाई में यह आंकड़ा 162022 रहा।  आलोच्य महीने में घरेलू बाजार में उपयोगी वाहनों की बिक्री 41.85 फीसदी बढ़ कर 64105 पर पहुंच गई। मोटरसाइकिलों की बिक्री में 10.98 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 897092 पर रही, स्कूटी/स्कूटरों की बिक्री भी 16.66 प्रतिशत बढ़ी। सभी श्रेणी के वाहनों की कुल बिक्री 13.22 प्रतिशत बढ़ कर 1833976 पर पहुंच गई जबकि निर्यात 11.53 फीसदी घट कर 305060 इकाई रहा। 

महिंद्रा एंड महिंद्रा का शुद्ध लाभ
महिंद्रा एंड महिंद्रा का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 12.36 प्रतिशत बढ़कर 955.21 करोड़ रुपए रहा। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 की इसी तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 850.09 करोड़ रुपए था। आलोच्य तिमाही के दौरान कम्पनी की कुल आय 14 प्रतिशत बढ़कर 11,942.9 करोड़ रुपए रही जो कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 की अप्रैल-जून तिमाही में 10,470.86 करोड़ रुपए थी।

Advertising