म्यूचुअल फंड में रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ी, 2030 तक 100 लाख करोड़ तक पहुंचेगा AUM

Saturday, Feb 24, 2024 - 04:44 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः म्यूचुअल फंड्स के पास निवेशकों की संपत्ति (एयूएम) 2030 तक दोगुनी यानी 100 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगी। इसकी सबसे बड़ी वजह ये होगी कि म्यूचुअल फंड्स में रिटेल और अमीर निवेशकों की भागीदारी 2029-30 तक 68 फीसदी हो जाएगी, जो 2016 में 45 फीसदी थी। इससे शेयर बाजार में उछाल आएगा क्योंकि म्यूचुअल फंड्स का 56 फीसदी पैसा इक्विटी में जाता है।

एक्सिस कैपिटल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च को खत्म हो रहे वित्त वर्ष 2023-24 में रिटेल और अमीर निवेशकों (एचएनआई) की भागीदारी 60 फीसदी हो जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2023 तक सिर्फ चार साल में म्यूचुअल फंड्स का एयूएम दोगुना होकर 50 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। एयूएम 12 लाख करोड़ से 25 लाख करोड़ तक पहुंचने में 5 साल लगे थे। अगले 6 साल में ये एक बार फिर दोगुना हो जाएगा।

निवेश तेजी से बढ़ने की संभावना 

एक्सिस कैपिटल के प्रवीण अग्रवाल और अमित जैन ने कहा कि देश में म्यूचुअल फंड की पहुंच सिर्फ 15 फीसदी है, जबकि वैश्विक औसत 74 फीसदी है। इसके आधे तक पहुंचना हो तो भी भारतीय म्यूचुअल फंड, को 22 फीसदी ग्रोथ दिखानी होगी।

इक्विटी की हिस्सेदारी 2016 से दोगुनी हुई

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री मेंइक्विटी एयूएम बीते दिसंबर तक 56 फीसदी पहुंच गया, जो 2015-16 तक 30 फीसदी था। 
म्यूचुअल फंड्स के कुल एयूएम में इक्विटी के साथ ईटीएफ की हिस्सेदारी 70% के स्तर पर पहुंच गई है।

जनवरी में इक्विटी फंड का रिटर्न 34%

इस साल जनवरी में इक्विटी एयूएम 47% बढ़ गया। इसमें सिर्फ 13% योगदान इक्विटी फंड में शुद्ध निवेश का रहा। शेष 34% योगदान इक्विटी निवेश पर मार्क-टू-मार्केट गेन का रहा। यानी सिर्फ एक माह में 34 फीसदी रिटर्न मिला। 

सालाना 32% बढ़ा इक्विटी AUM

म्यूचुअल फंड के संगठन एम्फी के मुताबिक, 2013-14 से 2023-24 के बीच म्यूचुअल फंड्स का एयूएम हर साल औसतन 20% बढ़ा है। इसी दौरान इक्विटी एयूएम में सालाना 32% बढ़ोतरी हुई है।

jyoti choudhary

Advertising