सर्राफा बाजार में अफरा-तफरी, सोना 600 रुपए फिसला

Thursday, Nov 10, 2016 - 03:45 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार द्वारा 500 रुपए तथा 1000 रुपए के पुराने नोटों पर प्रतिबंध के बाद सर्राफा बाजार में आज अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 600 रुपए गिरकर 31,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी  इतना ही फिसलकर 31,000 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी में 100 रुपए की गिरावट रही और यह 24,600 रुपए के भाव बिकी।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर चांदी हाजिर 300 रुपए फिसलकर 44,700 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई । चांदी वायदा 380 रुपए टूटकर 43,900 रुपए पर आ गई। चांदी की गिरावट का असर सिक्कों पर भी दिखा। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 77 हजार तथा 78 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर ही स्थिर रही।

कारोबारियों ने बताया कि 500 और 1000 के पुराने नोटों पर प्रतिबंध से कल दोनों कीमती धातुओं में आए जबरदस्त उछाल का असर आज कम हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नवनिर्वाचित अमरीकी राष्ट्रपति के भाषण का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है, जिससे सोने के भाव पहले से गिरे हैं। हालांकि स्थानीय बाजार में फिलहाल अफरातफरी का माहौल है और निवेशक हतप्रभ हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में भी इसमें बड़ी उठापटक रह सकती है। देखना होगा कि नई परिस्थितियों में बाजार आगे किस प्रकार व्यवहार करता है। 

Advertising