पैनकार्ड क्लब की संपत्ति, वाहन की होगी नीलामी

Wednesday, Jul 18, 2018 - 07:15 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पैनकार्ड क्लब की कुछ और संपत्तियों और लक्जरी वाहनों को नीलामी के लिए रखा है। यह कार्रवाई कंपनी की योजनाओं में निवेश करने वालों का 7,000 करोड़ रुपए से अधिक धन वसूल करने के सिलसिले में की गई है। 

बाजार नियामक सेबी ने दिसंबर से जून के बीच कंपनी की 77 परिसंपत्तियों को नीलाम किया था। इनका कुल आरक्षित मूल्य 4500 करोड़ रुपए से अधिक था। सेबी की आज जारी अधिसूचना के मुताबिक वह पैनकार्ड क्लब की और 43 परिसंपत्तियों और 5 वाहनों की नीलामी कराएगा। वाहनों में मर्सडीज बेंज , टोयोटा इनोवा और हुंदै वर्ना शामिल हैं जो कंपनी के नाम खरीदी गई है।       

नीलामी के लिए रखी गई अन्य परिसंपत्तियों में होटल, रिसॉर्ट, बंगले, एक फ्लैट, भूखंड और कार्यालय शामिल हैं जो महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, उत्तराखंड, गोवा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में फैली हैं। अधिसूचना के अनुसार वाहनों की नीलामी दो अगस्त को हो सकती है लेकिन संपत्ति की नीलामी के लिए कोई तिथि नहीं दी गई है। पैनकार्ड क्लब सेबी फरवरी 2016 के आदेशानुसार निवेशकों का पैसा लौटाने में विफल रही है जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है। उसने 2002-03 से 2013-14 के बीच लोगों को नियमित पर्यटन सुविधाएं मुहैया कराने की योजनाओं में अंशदान के नाम पर 51,55,516 निवेशकों से 7,035 करोड़ रुपए जुटाए थे।  

jyoti choudhary

Advertising