जरूरी सूचना, इन 5 दिनों तक नहीं बनेंगे पैन कार्ड

Sunday, Oct 04, 2015 - 12:20 PM (IST)

नई दिल्लीः सॉफ्टवेयर अपग्रेड एक्सरसाइज के कारण आयकर विभाग सोमवार से  दिनों तक पैन नंबर या पैन कार्ड लॉट नहीं कर पाएगा लेकिन इस दौरान नए पैन के आवेदन दो निर्धारित और सरकार द्वारा प्राधिकृत एनएसडीएल और यूटीआईआईटीएसएल के वैब पोर्टलों पर जमा किए जा सकेंगे।

एक अधिकारिक विज्ञप्ति में उल्लेख किया गया है, "आयकर विभाग सॉफ्टवेयर एप्पलीकेशन अपग्रेड करने की प्रक्रिया में है। पैन आवेदकों को सूचित किया जाता है कि 5-9 अक्तूबर के बीच विभाग द्वारा पैन अलॉटमेंट नहीं किया जा सकेगा लेकिन एनएसडीएल और यूटीआईआईटीएसएल के पैन सर्विस सेंटरों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों मोड से पैन एप्पलीकेशन जमा होते रहेंगे।"

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभाग में नए चार्जेज क्रिएट होने के बाद से पैन डेटाबेस के माइग्रेशन के लिए भारी कसरत करनी पड़ रही है और इसलिए सिस्टम को अपडेट करना जरूरी हो गया है। विभाग की ओर से जारी बयान में उल्लेख किया गया है, "पैन आवेदन के बैकलॉग को तीन दिनों के अंदर क्लियर कर दिया जाएगा। इससे टैक्सपेयर्स को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।"

Advertising