खाद्य तेलों और चने में उछाल, चीनी में घटबढ़ और गेहूं मंदा

punjabkesari.in Sunday, Apr 10, 2016 - 03:33 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में गिरावट के बावजूद घरेलू स्तर पर मांग निकलने से बीते सप्ताह खाद्य तेलों की कीमत में 600 रुपए प्रति क्विंटल तक की साप्ताहिक उछाल रही। इसके अलावा चने में भी 500 रुपए प्रति क्विंटल तक की तेजी रही। जबकि, चीनी की किस्मों के भाव में घट-बढ़ रही। वहीं, गेहूं के भाव उतर गए। तेल-तिलहन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेलों के भाव में नरमी का रुख रहा। 

 

मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का वायदा 31 रिंगिट चढ़कर 2679 रिंगिट प्रति टन और अमरीकी सोया वायदा 0.18 सेंट की गिरावट के साथ 33.92 सेंट प्रति पौंड पर आ गया। स्थानीय बाजार में भी खाद्य तेलों ने छलांग लगाई। 

 

बिनौला तेल 200 रुपए, सरसों तेल 350 रुपए, मूंगफली तेल 600 रुपए, चावल छिलका तेल 250 रुपए, तिल तेल 150 रुपए, सोया रिफाइंड 150 रुपए, सोया डिगम 150 रुपए और पाम ऑयल के भाव 250 रुपए प्रति क्विंटल चढ़ गये। इनके अलावा सभी अखाद्य तेलों में कमोबेश टिकाव रहा। सप्ताहांत पर बिनौला तेल 6350 रुपए, सरसों तेल 7800 रुपए, मूंगफली तेल 11,800 रुपए, चावल छिलका तेल 5800 रुपए, तिल तेल 8250 रुपए, सोया रिफाइंड 6850 रुपए, सोया डिगम 6650 रुपए और पाम ऑयल 6500 रुपए प्रति क्विंटल रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News